शेल्टर होम केस को लेकर मुंगेर, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में छापेमारी

सीबीआइ ने मंगलवार को भागलपुर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी में मौजूद शेल्टर होम की एक साथ जांच की. यह जांच मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड से जुड़ी है. इस दौरान सीबीआइ ने इन सभी शहरों में मौजूद शेल्टर होम को मानक के मुताबिक परखा और इससे जुड़े हर पहलू की पड़ताल की. इस दौरान कुछ स्थानों पर शिकायत पेटी, नोटिस बोर्ड के अलावा कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव पाया गया. 
कुछ स्थानों पर लड़कियों को प्रताड़ित करने की बात भी सामने आयी. इन मामलों में दोषी लोगों की पहचान की गयी और इनसे भी जल्द ही अलग से पूछताछ की जा सकती है. सीबीआइ मुख्यालय की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गयी है. सीबीआइ के अनुसार बिहार में किसी नये केस को लेकर सर्च नहीं हुआ, बल्कि मुजफ्फरपुर के शेल्टर होम  केस को लेकर रिव्यू जांच की गयी. 
 

More videos

See All