विधायकों का इस्तीफा स्वीकार ना भी हो तब भी गिर सकती है कुमारस्वामी की सरकार

कर्नाटक में कुमारस्वामी के तख्तापलट के लिए जो हो रहा है वो किसी नाटक से कम नहीं है. रोज सुबह लगता है कि आज तो सरकार गई लेकिन शाम तक हालात ऐसे हो जाते हैं कुमारस्वामी की सत्ता बच रही है. संकट ये है कि कांग्रेस और जेडीएस के 13 विधायकों ने इस्तीफा दिया है. इस्तीफा दिया है, ऐसी खबर है क्योंकि स्पीकर के पास सिर्फ 5 इस्तीफे ही पहुंचे हैं. इतने इस्तीफे से सरकार गिर जानी चाहिए लेकिन कुमारस्वामी की सत्ता बची हुई है.

स्पीकर के फैसले के बाद से कुमारस्वामी को भले ही थोड़ी राहत मिली लेकिन सरकार जाने का खतरा अभी भी टला नहीं है. 12 जुलाई से कर्नाटक विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है. बता दें कि बीजेपी अगर सदन में नो कॉन्फिडेंस मोशन यानी अविस्वास प्रस्ताव लेकर आती है तो कुमार स्वामी को बहुमत साबित करना पड़ेगा. इस दौरान अगर बागी विधायक सदन में मौजूद ना रहें तो कुमारस्वामी की सरकार गिर जाएगी. उनका इस्तीफा मंजूर हुआ हो या ना हुआ हो. दरअसल बहुमत सदन में मौजूद विधायकों की संख्या के आधार पर तय होगा जिसमें फिलहाल बीजेपी आगे है.

More videos

See All