दलबदल मामले में नैना चौटाला समेत 4 विधायक कल देंगे जवाब

हरियाणा विधानसभा स्पीकर की कोर्ट में चल रहे दलबदल मामले में 11 जुलाई को सुनवाई होगी। जजपा के पाले में जाकर दलबदल में फंस चुके इनेलो के 4 विधायकों को इसी दिन स्पीकर द्वारा दिए गए नोटिस का जवाब देना होगा। पिछले 3 महीनों से यह केस चल रहा है, लेकिन चारों विधायकों द्वारा समय मांगे जाने की वजह से मामला अभी तक सुनवाई तक नहीं पहुंचा है। दरअसल, डबवाली से विधायक नैना सिंह चौटाला, चरखी दादरी के विधायक राजदीप सिंह फौगाट, नरवाना के विधायक पिरथी सिंह नंबरदार और उकलाना के विधायक अनूप धानक 2014 में इनेलो की टिकट पर चुनाव जीते थे। इनेलो और चौटाला परिवार में हुई टूट के बाद ये चारों विधायक पूर्व सांसद दुष्यंत सिंह चौटाला के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी (जजपा) का समर्थन कर रहे हैं।
इनेलो विधायक दल के नेता अभय सिंह चौटाला के निर्देश पर फतेहाबाद से इनेलो विधायक रहे बलवान सिंह दौलतपुरिया ने चारों के खिलाफ स्पीकर कोर्ट में दलबदल का केस दायर किया था। हालांकि केस दाखिल करने वाले दौलतपुरिया खुद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन कर चुके हैं, लेकिन यह केस अभी भी चल रहा है। पिछली तारीख पर चारों विधायकों ने नोटिस का जवाब देने के लिए स्पीकर से एक माह का समय मांगा था। इस पर स्पीकर ने जवाब देने के लिए विधायकों को 15 दिन की मोहलत दी थी। विधायकों का यह समय उन्हें विधानसभा सचिवालय की ओर से भेजी गई चिट्ठी के रिसीव करने के दिन से शुरू होना था। इस हिसाब से अब इन विधायकों को 11 जुलाई को जवाब देना होगा।

More videos

See All