कैबिनेट के फैसला : 18 एजेंडों पर लगी मुहर, बनेगा 100 बेडों का पीआइसीयू कैबिनेट के फैसला : 18 एजेंडों पर लगी मुहर, बनेगा 100 बेडों का पीआइसीयू

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य कैबिनेट की हुई बैठक में मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में 100 बेडों के पीआइसीयू के निर्माण के लिए 62 करोड़ रुपये मंजूर किये गये. इस राशि से मुजफ्फरपुर में एइएस के शोध के लिए संस्थान भी बनेगा. 
साथ ही इस बीमारी से पीड़ित बच्चों के परिजनों के रहने के लिए धर्मशाला का निर्माण भी कराया जायेगा. इसके अलावा सिपाही भर्ती के लिए गठित केंद्रीय चयन पर्षद के चेयरमैन पद की नियुक्ति एवं सेवा शर्त नियमावली में आंशिक संशोधन किया है. अब इसके चेयरमैन पद पर डीजीपी स्तर के पदाधिकारी या पूर्व डीजीपी को भी चेयरमैन नियुक्त किया जा सकेगा. राज्य कैबिनेट की बैठक में कुल 18 एजेंडों पर मुहर लगायी गयी. 

More videos

See All