कांग्रेस ने मीडिया रिपोर्ट्स को नकारा, कहा- लोकसभा में राहुल गांधी के लिए पहली कतार की सीट नहीं मांगी

लोकसभा में राहुल गांधी के लिए पहली कतार की सीट की मांग को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स पर कांग्रेस ने सफाई दी है. कांग्रेस पार्टी के लोकसभा में नेता अधीर रंजन चौधरी ने आज ट्वीट कर कहा कि न ही राहुल गांधी ने और न ही कांग्रेस ने इस तरह की मांग की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के लिए लोकसभा में 466 नंबर की सीट का प्रस्ताव रखा गया है. अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट कर कहा, ''राहुल गांधी जी के लिए लोकसभा की पहली कतार की सीट की मांग न तो राहुल गांधी ने और न ही कांग्रेस पार्टी ने की. हमने राहुल गांधी जी के लिए सीट नंबर 466 का प्रस्ताव रखा है.''
मीडिया की एंट्री पर बैन? वित्त मंत्री ने दिया जवाब
आपको बता दें कि इस बार लोकसभा में सांसदों के लिए सीटें अब तक आवंटित नहीं की गई है. इसकी एक बड़ी वजह आगे वाली सीट पर बैठने को लेकर मारामारी होना है. खबर थी की कांग्रेस ने भी राहुल गांधी के लिए पहली कतार की सीट मांगी है. पिछले लोकसभा में राहुल गांधी दूसरी पंक्ति की सीट पर बैठते थे. जबकि आगे की सीट उनकी मां सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए थी.

More videos

See All