IRCTC CASE: पटियाला कोर्ट में पेश हुए तेजस्वी, फैसला सुरक्षित; 23 जुलाई को अगली सुनवाई

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज मंगलवार को IRCTC रेलवे टेंडर घोटाला मामले में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए। इसके साथ ही प्रेमचंद गुप्‍ता की पत्‍नी सरला गुप्‍ता भी कोर्ट में पेश हुईं। इस मामले में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब इसकी अगली सुनवाई 23 जुलाई को होगी। तक के लिए टल गई।  

तेजस्‍वी यादव सोमवार को ही पटियाला कोर्ट में पेश होने के लिए पटना से दिल्‍ली के लिए रवाना हो गए थे। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दर्ज मुकदमे में वे मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए। तेजस्वी यादव के वकील ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा। कोर्ट में सीबीआई के वकील ने भी अपना पक्ष रखा। इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रख लिया। अब इसकी अगली सुनवाई 23 जुलाई को होगी। 

More videos

See All