मोदी सरकार की भ्रष्टाचार पर सबसे बड़ी कार्रवाई, 19 राज्यों में 110 जगहों पर CBI के छापे

 केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मंगलवार को 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 110 स्थानों पर छापेमारी कर दी. इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी सरकार की सबसे बड़ी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है. सीबीआई ने भ्रष्टाचार, आपराधिक कृत्य और हथियारों की तस्करी व अन्य समेत लगभग 30 मामले दर्ज किए हैं.
छापेमारी अभियान अभी भी जारी है इसलिए विस्तृत जानकारी का सभी को इंतज़ार है. सीबीआई एक हफ्ते में दूसरी बार ये अभियान चला रही है. ऐसा ही अभियान मंगलवार को बैंकिंग धोखाधड़ी के आरोपियों के खिलाफ चलाया गया था. इसमें 12 राज्यों के 50 शहरों में 50 अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई थी.  सीबीआई के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, लुधियाना, थाणे, वालसाड, पुणे, पलनी, गया, गुरुग्राम, चंडीगढ़, भोपाल, सूरत, कोलार और अन्य जगहों पर छापेमारी की गई थी.

More videos

See All