प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 245.24 लाख कृषक फसल समितियां बनाई: कृषि मंत्री

कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि राज्य में अब तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कुल 245.24 लाख कृषक फसल बीमा समितियां बनाई गई है। कटारिया प्रश्न काल में विधायक कैलाश चन्द मेघवाल के मूल प्रश्न के जवाब में बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना राज्य में खरीफ 2016 से लागू है। 

उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 से सृजित की गई कृषक फसल पॉलिसियों में खरीफ 2017, रबी 2017-18, खरीफ 2018 तथा रबी 2018-19 में कुल क्रमशः 55.04 लाख, 31.63 लाख, 37.71 लाख तथा 26.62 लाख कृषक फसल पॉलिसियां सृजित की गई। कटारिया ने जिलेवार सृजित की गई पॉलिसियों का विवरण सदन के पटल पर रखा। 

More videos

See All