कर्नाटक: लोकसभा में हंगामा, राजनाथ बोले- ‘कांग्रेस अपने घर का मसला नहीं संभाल पा रही’

कर्नाटक के मसले पर मंगलवार को भी लोकसभा में जोरदार हंगामा हुआ. शून्य काल के दौरान कांग्रेस के सांसदों ने वेल में आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी और हंगामा किया. इस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सदस्यों से शांत रहने का अनुरोध किया. कर्नाटक में राजनीतिक हालात पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और के सुरेश ने दिया लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया था.
नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कहा, ‘कर्नाटक में जो भी हालत बन रहे है वह बेहद चिंतनीय है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्तारुढ़ दल की तरफ से ऐसे बयान आ रहे है कि अभी कर्नाटक इसके बाद मध्यप्रदेश की बारी है. इस तरह का काम नहीं होना चाहिए.’
इस मसले पर जवाब देते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘कर्नाटक में जो कुछ हो रहा है. वह कांग्रेस पार्टी के अंदरुनी मसला है. यह लोग अपने घर का मसला संभाल पा नहीं रहे है और लोकसभा में हंगामा कर रहे है. इससे सदन का महत्वपूर्ण समय बर्बाद हो रहा है.’
कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने रक्षा मंत्री के इस बयान के बाद लोकसभा से वाक आउट कर दिया.कर्नाटक के मसले पर जब संसद भवन परिसर में मीडिया ने कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से कर्नाटक के मसले पर सवाल किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. कर्नाटक की पल पल बदलती राजनीतिक को संभालने के लिए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और एचबी हरिप्रसाद बंगलूरू जाएंगे.

More videos

See All