विधायकों के इस्तीफे पर स्पीकर ने फंसाया पेच

कर्नाटक में कांग्रेस-JD(S) की गठबंधन सरकार की हालत खराब है. संसद से लेकर विधानसभा तक में यह मुद्दा गूंजा. लोकसभा में कांग्रेस सांसदों ने कर्नाटक के राजनीतिक हालात के विरोध में वॉकआउट किया. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि कर्नाटक में जो कुछ हो रहा है, वह उसके अपने घर का मामला है. राजनाथ ने कहा, “ये (कांग्रेस) अपने घर को संभाल नहीं पा रहे हैं, बल्कि पार्लियामेंट के इस लोअर हाउस को ये डिस्‍टर्ब करने की कोशिश कर रहे हैं.”
विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि उन्‍होंने इस्‍तीफा देने वाले विधायकों को 12-13 जुलाई को बुलाया है. तब उनका पक्ष सुना जाएगा. रमेश ने कहा कि जब कार्यालय में नहीं थे, तब विधायक आए और 13 लोगों के इस्‍तीफे देकर चले गए. उन्‍होंने अपने इस्‍तीफे में उचित कारण नहीं बताया था. स्‍पीकर ने कहा कि कांग्रेस के लोग मंगलवार को उनसे मिलने आए थे और उन्‍होंने इन विधायकों के खिलाफ एक्‍शन लेने को कहा.

More videos

See All