TMC ने मोदी सरकार पर लगाया विपक्ष को नजरअंदाज करने का आरोप

तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है. मंगलवार को ट्वीट करके डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, 'संसद सत्र के 13 दिनों में 7 बिलों को पारित किया गया. ये सभी अध्यादेश थे. सभी को किसी भी विधायी जांच के लिए नहीं भेजा गया. ये निराशाजनक है, सरकार ने 'क्रेडिट' छीन लिया. विपक्ष को नजरअंदाज किया जा रहा है.'
तृणमूल नेताओं का कहना है कि 14वीं और 15वीं लोकसभा के दौरान करीब 75 फीसदी बिल संसदीय समितियों के पास भेजे गए थे, जबकि 16वीं लोकसभा में सिर्फ 25 फीसदी बिल समितियों के पास भेजे गए.  इसके साथ ही तृणमूल के सांसद मिहिला आरक्षण विधेयक पास करने की मांग पर अड़े हैं. इस विधेयक के तहत विधायिकाओं में 33 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित करने का प्रावधान है.

More videos

See All