अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के नाम पर सियासत शुरू, कहा आम वाहनों पर पाबंदी राज्यपाल प्रशासन की नाकामी

श्री अमरनाथ यात्रा शुरू हुए अभी महज आठ दिन ही बीते हैं और यात्रा को लेकर किए गए सुरक्षा प्रबंधों पर कश्मीर में सियासत शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया है कि यात्रा की सुरक्षा के लिए किए गए प्रबंध पूरी तरह से कश्मीरियों के खिलाफ हैं। इससे कश्मीरियों को असुविधा हो रही है। नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी महबूबा के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि श्री अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर हाईवे पर आम वाहनों पर पाबंदी राज्यपाल प्रशासन की नाकामी दिखाती है।
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में पत्रकारों के साथ बातचीत में महबूबा ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि इस बार श्री अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा के नाम पर किए गए सभी प्रबंध आम कश्मीरियों के लिए मुश्किल का कारण बन रहे हैं। स्थानीय लोगों की आवाजाही पर यात्रा की गाडिय़ों के गुजरने तक पाबंदी लगा दी गई है। अगर कोई बीमार हो जाए तो वह कहां जाएगा, उसे लेकर आप अस्पताल नहीं जा सकते। ऐसा लगता है कि यह कश्मीरियों को तंग करने के लिए ही किया जा रहा है। इससे आम लोग परेशान हैं और गुस्से में हैं। महबूबा ने कहा कि यहां बरसों से श्री अमरनाथ यात्रा चलती आ रही है। यह यात्रा कश्मीर की मजहबी भाईचारे की परंपरा को दर्शाती है। कश्मीरी हमेशा इसमें सहयोग करते हैं, लेकिन इस बार यात्रा की सुरक्षा के नाम पर जो बंदोबस्त है, वह पूरी तरह से कश्मीरियों के खिलाफ हैं। मैं राज्यपाल से आग्रह करती हूं कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें और हाईवे पर आम लोगों की आवाजाही पर लगी पाबंदी को हटाएं।

More videos

See All