लविवि में आज से शुरू होंगी कक्षाएं, पहली क्लास लेने पहुंचे उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा

 
लखनऊ विश्वविद्यालय के नए शैक्षिक सत्र 2019-20 की कक्षाएं मंगलवार से शुरू होंगी। उपमुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा खुद विवि में पहली क्लास लेंगे। इस अवसर पर सभी शिक्षक व छात्रों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। इससे पहले कुलपति प्रो. एसपी सिंह शिक्षकों, विद्यार्थियों के साथ सरस्वती पूजन कर नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत करेंगे।

विवि का नया शैक्षिक सत्र 5 जुलाई से शुरू हो गया है। जबकि कक्षाएं मंगलवार से शुरू होंगी। डॉ. दिनेश शर्मा मालवीय सभागार में शिक्षकों व विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे, जिसका विषय ‘राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका’ होगा। विवि प्रशासन व लखनऊ यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (लूटा) के अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन ने सभी शिक्षक व विद्यार्थियों से इस अवसर पर उपस्थित होने की अपील की है।

More videos

See All