बारिश से भी नहीं थम रहा मासूमों की मौत का सिलसिला, गया में छह बच्चों की मौत

एईएस (एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम) का कहर बिहार में लगातार जारी है। बारिश होने के बावजूद भी मासूमों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है। ताजा मामला गया का है, जहां अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज और अस्पतालव में छह बच्चों की मौत ने स्वास्थ्य विभाग को एक बार फिर सकते में डाल दिया है।
बताया जाता है कि दो जुलाई को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में बुखार की शिकायत पर 22 बच्चों को भर्ती कराया गया था। जिसमें से अब तक छह बच्चों की मौत हो गई है। मामले में कॉलेज के चिकित्सा अध्यक्ष का कहना है कि मामला एईएस का है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। जांच रिपोर्ट भेजी गई है, इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

More videos

See All