सपना चौधरी के BJP में शामिल होने से RSS और पार्टी का एक धड़ा नाराज

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की बीजेपी में एंट्री पर आरएसएस और पार्टी के कुछ नेताओं ने ही सवाल उठा दिए हैं. आरएसएस के प्रांत मीडिया प्रचारक राजीव तुली ने सपना के बीजेपी के शामिल होने की खबर ट्विटर पर शेयर करते हुए बीजेपी पर तंज कसा है. राजीव तुली ने लिखा, ''कोरम पूरा हो गया. मनोज तिवारी, हंस राज हंस और अब सपना चौधरी. अलग छवि वाली पार्टी. शिवराज सिंह जी बधाई.''
एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "सपना चौधरी के पार्टी में शामिल होने के कार्यक्रम दिल्ली को दिल्ली बीजेपी ने जिस तरह बढ़ा चढ़ा कर पेश किया, उससे आरएसएस और पार्टी का एक धड़ा सहमत नहीं है. उन्हें लगता है कि पार्टी ने बड़े नेताओं को छोड़ कर सेलिब्रिटी को आगे बढ़ाया जा रहा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता सदस्यता अभियान के लिए आए थे लेकिन इसे इस तरह पेश किया गया जैसे वो लोग सपना चौधरी के लिए आए हों. अगले दिन सपना के लिए अलग से प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया गया.''
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस पूरे मामले पर कहा, ''उनके (सपना चौधरी) के पार्टी में शामिल होने को मीडिया ने बढ़ा चढ़ा कर दिखाया. मुझे नहीं लगता कि कोई नाखुश है. पार्टी के वरिष्ठ नेता सदस्यता अभियान की सफलता से खुश हैं.''
बीजेपी में आने के बाद सपना चौधरी ने कहा, ''आपको हर किसी का सम्मान करना चाहिए, चाहे वह कोई रिक्शावाला हो या कोई मंत्री. हर किसी को अपने आत्मसम्मान को बनाये रखने का अधिकार है.’’ लोकसभा चुनाव के दौरान चौधरी ने बीजेपी के लिये चुनाव प्रचार किया था. ऐसी अफवराहें थीं कि वह पार्टी की टिकट से दिल्ली से चुनाव लड़ सकती हैं. उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘चिंता मत कीजिए, दो महीने बाद मैं 25 साल की हो जाऊंगी और मैं वही करूंगी जो भी पार्टी मुझे कहेगी.’’उनके कांग्रेस में जाने की खबरों को लेकर भी विवाद हुआ था.

More videos

See All