पटना : दस लाख लाभुकों के आवास की स्वीकृति

सोमवार को विधान परिषद में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के  तहत 2019-20 में 10 लाख 46 हजार 94 लाभुकों को आवास की स्वीकृति दी गयी है. नौ लाख 74 हजार 671 लाभार्थियों को पहली किस्त, सात लाख 63 हजार 178 लाभार्थियों को दूसरी किस्त की राशि व पांच लाख 75 हजार 37 आवासों को पूरा कराया गया है.
लोकसभा चुनाव के बावजूद 34 हजार 13 आवासों की स्वीकृति, 39 हजार 399 को पहली किस्त, 77 हजार 902 को दूसरी किस्त की राशि व एक लाख 15 हजार 813 को तीसरी किस्त का भुगतान किया गया. एक लाख 33 हजार 48 आवासों को पूर्ण कराया गया है. मनरेगा योजना में मई 2019 तक चार करोड़ 33 लाख मानव दिवस सृजित किये गये. 

More videos

See All