Tik Tok पर तबरेज अंसारी की Mob Lynching का वीडियो वायरल, मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR

झारखंड के सरायकेला में तबरेज अंसारी की मॉब लिंचिंग में मौत की आग मुंबई तक पहुंच गई है। देश  के अलग-अलग शहरों में मॉब लिंचिंग के खिलाफ किए जा रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच मुंबई पुलिस के साइबर सेल ने इस मामले में एक एफआइआर दर्ज की है। आरोप है कि कुछ लोगों ने टिक-टॉक पर झारखंड में भीड़ द्वारा तबरेज अंसारी की पिटाई का वीडियो वायरल किया है। वीडियो शेयर कर लोगों को भड़काया जा रहा है। मुंबई पुलिस ने कहा कि टिक-टॉक के प्‍लेटफॉर्म से वीडियो हटा दिया गया है। वीडियो वायरल करने वाले तीन अकाउंट भी सस्‍पेंड कर दिए गए हैं। मामले की जांच जारी है। शिकायतकर्ता रमेश सोलंकी ने बताया कि टिक-टॉक की ओर कहा गया है कि तबरेज अंसारी वाला वीडियो मिटा दिया गया है। शिकायत मिलने के बाद वीडियो शेयर करने वाले तीन अकाउंट सस्‍पेंड कर दिए गए हैं। अब इन अकाउंट्स से लॉग इन नहीं किया जा सकेगा। कोई भी वीडियो शेयर करने पर रोक लगा दी गई है।

More videos

See All