भाजपा सांसद ने परिसेवा जल्द शुरू कराने की घोषणा की

इसी महीने से कूचबिहार एयरपोर्ट से विमान परिसेवा के लिए ट्रायल रन शुरू होने जा रहा है. प्राथमिक तौर पर छोटी विमान से परिसेवा शुरू किया जायेगा. हालहीं में कूचबिहार के सांसद निशीथ प्रामाणिक ने यह जानकारी दी है. सांसद की इस घोषणा से फिर एक बार कूचबिहार वासियों की उम्मीद जाग उठी है. राजा के जमाने से कूचबिहार एयरपोर्ट पर विमान परिसेवा शुरू हुई थी. वाममोर्चा के समय विभिन्न समस्या के कारण यह परिसेवा अनियमित हो गयी. आखिरकार 1995 साल में इस एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया. 
2011 साल में तृणमूल सरकार की ओर से इसे फिर से चालू किया गया. लेकिन कुछ ही दिनों के भीतर बंद हो गया. 2012 साल में एयरपोर्ट से एकबार हेलिकॉप्टर का ट्रायल लिया गया था. लेकिन किराया ज्यादा होने के कारण यह चल ना सका. इसके बाद कई बार इसे चालु करने के लिए बहत से जतन किये गये. अब भाजपा सांसद निशीथ प्रामाणिक की इस घोषणा से जिलावासियों की उम्मीद फिर जाग उठा है. विशिष्ट व्यवसायी गोपाल बनिया ने कहा कि कूचबिहार एयरपोर्ट से विमान परिसेवा चालु होने से लोगों को कई सुविधा होगी. राज्य व केंद्र सरकार को साथ मिलकर इस दिशा में काम करना चाहिए.

More videos

See All