बागी AAP विधायकों की सदस्यता समाप्त किए जाने के मामले में अहम सुनवाई आज

दलबदल के आरोपों का सामना कर रहे आम आदमी पार्टी के बागी विधायक देवेंद्र सहरावत और अनिल वाजपेयी के मामले में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल मंगलवार को सुनवाई करेंगे। हालांकि दोनों विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष को अपना जवाब देने के लिए  दिल्ली हाई कोर्ट से 10 जुलाई तक का समय मिला है।
इन विधायकों के खिलाफ आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता व विधायक सौरभ भारद्वाज ने अपनी पार्टी की ओर से विधानसभा में याचिका लगाई है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष गोयल ने कार्रवाई शुरू की है। उन्होंने इन विधायकों को नोटिस भेजा था। इसके बाद दोनों विधायकों ने जवाब देने के लिए छह सप्ताह का समय मांगा था। इस पर अध्यक्ष ने एक सप्ताह का समय दिया था, लेकिन अभी तक इन्होंने अपना जवाब नहीं दिया है। बागी विधायकों को भेजे नोटिस में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि आप लोग भाजपा में शामिल हो गए हैं, क्यों न विधानसभा में आपकी सदस्यता रद कर दी जाए। दरअसल याचिका में भारद्वाज ने कहा है कि सहरावत और वाजपेयी ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में मई में पार्टी में शामिल हुए थे। इसके पूरे प्रमाण उपलब्ध हैं। मगर इन दोनों विधायकों ने इसका खंडन किया है।

More videos

See All