11 को तृणमूल नेताओं संग बैठक करेंगे प्रशांत किशोर

 लोकसभा चुनाव परिणाम के लगभग एक माह के बाद राजनीतिक रणनीतिकार व जदयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर 2021  के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को चंगा करने के लिए 11 जुलाई को नजरूल मंच में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे.  बैठक में तृणमूल कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं, जिलाध्यक्षों, विधायकों और  सांसदों को बैठक में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. इस बैठक में चर्चा होगी कि लोकसभा चुनाव के दौरान बूथ स्तर और ब्लॉक स्तर पर क्या गलतियां हुई हैं और कौन-सी ऐसी परिस्थितियां रहीं, जिससे भाजपा को बढ़त मिली. 
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को गहरा धक्का लगा था. राज्य की कुल 42 सीटों में तृणमूल कांग्रेस ने 2014 लोकसभा चुनाव में 34 सीटें जीती थी, जो 2019 के लोकसभा चुनाव में घट कर 22 हो गयीं, जबकि भाजपा को 2014 के लोकसभा चुनाव में मात्र दो सीटें मिली थी. लेकिन इस बार उसके सांसदों की संख्या बढ़कर 18 हो गयी. 

More videos

See All