अमरनाथ यात्रा के दौरान राजमार्ग पर यातायात, रेल सेवा पर पाबंदी, महबूबा-उमर ने किया विरोध

जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर काजीगुंड-नाशरी पर नागरिक यातायात के चलने पर दो घंटों का प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं उन जगहों पर उस वक्‍त प्रतिबन्ध रहेगा, जब यात्रियों का काफिला गुज़रेगा. प्रशासन के मुताबिक यह सब इसलिए किया गया हैं, ताकि अमरनाथ यात्रियों की यात्रा सुरक्षित रहे.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ़्ती ने अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर नागरिकों और निजी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रशासन के फैसले को गलत बताया हैं. नेताओं ने आरोप लगाया है कि अमरनाथ यात्रियों के लिए प्रशासन की सख्त व्यवस्था के कारण नागरिकों को कष्टों का सामना करना पड़ रहा है. नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के नेताओं के मुताबिक यात्रा और आम कश्मीरियों का दशकों पुराना रिश्ता है. ऐसे फैसले यात्रियों और कश्मीरियों के रिश्तों में दरार का काम करेंगे. इनके मुताबिक 30 वर्षों में पहली बार प्रशासन ने ऐसा फैसला लिया है.

More videos

See All