मानसून की पहली ही बारिश में NMCH में घुटना भर पानी, ICU में तैर रहीं मछलियां

मानसून की पहली ही बारिश में बिहार की राजधानी पटना में जलजमाव का नजारा देखने को मिलने लगा है। निचले इलाकों में लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। लेकिन खास बात कि पटना का दूसरा सबसे बड़ा अस्‍पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्‍पताल (NMCH) में भी जलजमाव हो गया है। अस्‍पताल के आइसीयू (ICU) में घुटना भर पानी आ गया है। इतना ही नहीं, पानी के साथ ही मछलियां भी आ गयी हैं। इससे मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। वे मजबूरी में बेड पर से नीचे उतरते हैं। बताया जा रहा है कि आइसीयू को दूसरे कमरे में शिफ्ट किया जा रहा है। दवा के स्‍टोर रूम में भी पानी आ गया था, लेकिन वहां से पानी निकाला गया है। 
दरअसल, पटना में बीते वर्षों में 14 दिनों तक जलजमाव का रिकॉर्ड रहा है। लंबे अर्से बाद इस बार भी कुछ वैसे ही हालात बनने की आशंका जताई जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों ने लगातार सात दिनों तक बारिश के संकेत दिए हैं। प्रदेश में बीते शनिवार से मानसून सक्रिय हुआ है और आगामी शनिवार यानी 13 जुलाई तक अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार पटना और आसपास के इलाकों में 10 व 11 जुलाई को भारी वर्षा हो सकती है। 

More videos

See All