हिमाचल के स्कूलों में अब दो बार होगी प्री बोर्ड की परीक्षा

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर और बेहतर करने के लिए निजी स्कूलों की तर्ज पर दसवीं और जमा दो कक्षा के बच्चों की प्री बोर्ड की परीक्षा होगी। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित होगी। बोर्ड परीक्षाओं के लगातार खराब परीक्षा के कारण शिक्षा विभाग ने यह कदम उठाया है। 
प्रदेश सरकार से मंजूरी मिलने के बाद उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा उपनिदेशकों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। निर्देश के अनुसार दसवीं और जमा दो कक्षा के बच्चों की साल में दो बार प्री बोर्ड की परीक्षा नवंबर और फरवरी में होगी। इस परीक्षा को स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्र्रेनिंग (एससीईआरटी) लेगा। इसके अलावा बोर्ड की कक्षाओं के एक वर्ष में चार टेस्ट होंगे। हर टेस्ट पचास अंक का होगा। जो कि मई, जून, जुलाई, अगस्त में होंगे। इसके अलावा हाउस टेस्ट भी लिए जाएंगे। इन टेस्टों के परिणाम का पूरा रिकॉर्ड रखा जाएगा। यह रिकॉर्ड ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तर पर तैयार होगा।
प्री बोर्ड की परीक्षा के प्रश्नपत्र बोर्ड के प्रश्नपत्र के आधार पर ही तैयार होंगे। 

More videos

See All