तृणमूल सदस्यों ने राज्यसभा में किया कार्यवाही का बहिष्कार

 सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के विनिवेश पर विरोध जताते हुए राज्यसभा में सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के सदस्य कार्यवाही का बहिष्कार करते हुए सदन से बाहर चले गये. शून्यकाल के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने सरकारी स्वामित्व वाली कंपनियों के विनिवेश का मुद्दा उठाना चाहा. सभापति एम वेंकैया नायडू ने इसकी अनुमति नहीं दी.
नायडू ने कहा कि मुद्दे उठाने की एक प्रक्रिया होती है और वह किसी तरह के दबाव में नहीं आयेंगे. उन्होंने कहा कि अगर समय बचेगा, तब वह तृणमूल सदस्यों को उनका मुद्दा उठाने की अनुमति देंगे. इसके बावजूद तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने अपना मुद्दा उठाना चाहा. तब सभापति ने कहा कि कुछ भी रिकॉर्ड पर नहीं जायेगा. इस पर तृणमूल सदस्य अपने स्थान से उठ कर आगे आ गए और नारे लगाने लगे.

More videos

See All