कर्नाटक संकट पर BJP से बोले अधीर रंजन चौधरी- आपका पेट कश्मीरी गेट के बराबर

लोकसभा में सोमवार को कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कर्नाटक संकट का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी पर सूबे की कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिराने का आरोप लगाया. इसका जवाब देते हुए सदन के उपनेता राजनाथ सिंह ने कहा कि हम लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन करते हैं और कर्नाटक में सरकार पर आए संकट से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन सरकार पर निशाना साधते हुए अधीर रंजन ने सदन में ऐसा कुछ कह दिया जिससे पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा.
दरअसल, अधीर रंजन ने कर्नाटक संकट का मुद्दा उठाते हुए कहा कि वहां सरकार गिराने के लिए दल-बदल की कोशिश की जा रही है और इसके लिए केंद्र सरकार साजिश रच रही है. चौधरी ने कहा कि यह सरकार लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है और आपकी पार्टी के नेताओं का इसमें हाथ है. उन्होंने कहा कि आपके पास 303 सांसद हैं लेकिन आपका पेट नहीं भरा है, आपका पेट और कश्मीरी गेट बराबर हो गया है. चौधरी के यह कहते ही विपक्ष के सांसद मेज थपथपाने लगे और पूरा सदन ठहाकों से गूंज गया.

More videos

See All