बसपा के प्रदेश प्रभारी ने की देहरादून कार्यकारणी भंग

बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव की हार की समीक्षा शुरू कर दी है। चुनाव में निष्क्रिय भूमिका रहने पर देहरादून जिला और सभी विधानसभा कमेटियां भंग कर दी हैं। यह जानकारी प्रदेश प्रभारी सूरजमल ने दी है। उन्होंने कहा कि अन्य लोकसभा क्षेत्र की समीक्षा में भी निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाकर नए और सक्रिया कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी।
लोकसभा चुनाव की समीक्षा को लेकर बसपा की बैठक उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के प्रभारी पूर्व एमएलसी एमएल तोमर की मौजूदगी में हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार एवं मतों में आई गिरावट पर चिंता जाहिर की गई। इस दौरान प्रदेशभर से आए जिलाध्यक्ष एवं विधानसभा अध्यक्षों को हार के कारणों को जानने व नए सिरे से संगठन गतिविधियों में जुटने के निर्देश दिए गए। 
  •  
  •  
  •  
Publish Date:Mon, 08 Jul 2019 12:26 PM (IST)
 
बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव की हार की समीक्षा शुरू कर दी है। चुनाव में निष्क्रिय भूमिका रहने पर देहरादून जिला और सभी विधानसभा कमेटियां भंग कर दी हैं।
 
देहरादून, जेएनएन। बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव की हार की समीक्षा शुरू कर दी है। चुनाव में निष्क्रिय भूमिका रहने पर देहरादून जिला और सभी विधानसभा कमेटियां भंग कर दी हैं। यह जानकारी प्रदेश प्रभारी सूरजमल ने दी है। उन्होंने कहा कि अन्य लोकसभा क्षेत्र की समीक्षा में भी निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाकर नए और सक्रिया कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी।
लोकसभा चुनाव की समीक्षा को लेकर बसपा की बैठक उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के प्रभारी पूर्व एमएलसी एमएल तोमर की मौजूदगी में हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार एवं मतों में आई गिरावट पर चिंता जाहिर की गई। इस दौरान प्रदेशभर से आए जिलाध्यक्ष एवं विधानसभा अध्यक्षों को हार के कारणों को जानने व नए सिरे से संगठन गतिविधियों में जुटने के निर्देश दिए गए। 
बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी सूरजमल ने देहरादून जिला व सभी विधानसभाओं की कमेटियों को तत्काल भंग करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जल्द नई कमेटियों का गठन किया जाएगा। 

More videos

See All