बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र: हंगामे के बीच जारी रहा सवाल-जवाब का सिलसिला

बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र की कार्यवाही आज दो दिनों के अवकाश के बाद दोबारा शुरू हुई। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की। विधानमंडल की कार्यवाही के दौरान सबकी निगाहें तेजस्वी यादव पर टिकी रहीं।
बिहार विधानसभा की कार्यवाही में प्रश्नोत्तर काल शुरू होने के बाद विपक्ष ने डाटा एंट्री ऑपरेटर का वेतन नियमित करने का मामला उठाया। कांग्रेस विधायक शकील खान ने सवाल पूछा जिसका उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने जबाब दिया और बताया कि एक महीने के अंदर वेतन भुगतान किया जाएगा।
विधानसभा में कानून की समस्या पर सवाल उठाते हुए राजद विधायक आलोक मेहता ने सवाल पूछा- सरकार के दावों के बाद भी अपराध है निरंकुश, आधुनिक संसाधनों के लिए सरकार क्या कर रही है? इस सवाल पर मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि कांड का उद्भेदन लगातार किया जा रहा है। लचर पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई भी हुई है। पुलिस को आधुनिक बनाने पर काम हुआ है। पहले की अपेक्षा अपराध में कमी आयी है।
 

More videos

See All