नूरपुर में पानी की किल्‍लत दूर करने का चुनावी वादा पूरा नहीं कर पाए विधायक : अजय महाजन

विधानसभा क्षेत्र नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने राजा का बाग में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मौजूदा विधायक राकेश पठानिया पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा विधानसभा क्षेत्र नूरपुर के अधिकांश क्षेत्र के लोग पीने के पानी की किल्लत से बेहद परेशान हैं। लेकिन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में लगभग पूरी हो चुकी योजनाओं को भी लोगों तक पहुंचाने में स्थानीय विधायक नाकाम रहे हैं। यह पहला मौका है जब गर्मियों के मौसम में विभाग द्वारा पेयजल किल्लत वाले क्षेत्रों में टैंकों के माध्यम से पानी की एक बूंद भी मुहैया नहीं करवाई गई है।
चुनाव के दौरान स्थानीय विधायक ने अनेक चुनावी वादे किए थे, उनमें से नूरपुर शहर के 9 वार्डों में रोजाना दो समय पानी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाना प्रमुख था लेकिन हालत यह है कि विधायक की गृह पंचायत जाच्छ में ही लोगों को पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा है। क्षुब्ध होकर जनता ने पेयजल योजना और अधिकारियों का घेराव तक कर दिया था। उन्होंने विधायक पर तंज कसते हुए कहा करीब डेढ़ साल से भी ज्यादा वक्त सत्तापक्ष का बीत गया है। लेकिन उक्त कार्यकाल में अपनी योजनाएं लाना तो दूर की बात है बल्कि जो योजनाएं कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मंजूर हुई थी, उन्हें भी धरातल पर उतारने में विधायक पूरी तरह नकाम रहे हैं।

More videos

See All