550वें प्रकाश पर्व पर पीएम मोदी को आमंत्रण पर गरमाई सियासत, मंत्री ने पत्र लिखकर जताई नाराजगी

550वें प्रकाश पर्व पर आयोजित समागम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाए जाने पर सियासत गरमाने लगी है, क्योंकि पत्र लिखकर नाराजगी जताई गई है। पंजाब के कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने कहा है कि श्री गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व आयोजित होने वाले समागमों को लेकर सियासत नहीं होनी चाहिए। किसी भी तरह की सियासत से समागम की तैयारियां प्रभावित हो सकती हैं।
रंधावा ने कहा कि पंजाब सरकार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से प्रकाश पर्व मनाने की इच्छुक है। लेकिन पिछले दिनों एसजीपीसी प्रधान गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने सुखबीर बादल की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ले जाकर पीएम नरेंद्र मोदी को आमंत्रित कर लिया। जिससे समागम का सियासीकरण हो गया है। बेहतर होता कि यह निमंत्रण पंजाब सरकार और एसजीपीसी की ओर से सांझे तौर पर दिया जाता।

More videos

See All