रन फॉर वन - पौधे लगाने, पौधों को गोद लेने और पर्यावरण सुरक्षा का दिया संदेश

राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक एस. रविन्द्र भट्ट की उपस्थिति में रविवार को जोधपुर में तथा प्रशासनिक न्यायाधीश मोहम्मद रफीक की उपस्थिति में जयपुर में एवं राज्य के अन्य 31 जिला मुख्यालयों तथा बालोतरा एवं मेड़ता में जिला न्यायाधीशों की उपस्थिति में पौधे लगाने, पौधों को गोद लेने एवं पर्यावरण सुरक्षा के लिए कदम उठाने के लिए एक जन जागृति कार्यक्रम के तहत ’रन फॉर वन’ दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वन विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए लगभग एक लाख पौधों का वितरण किया गया।

जयपुर में रविवार सुबह 6.00 बजे से 7.00 बजे तक आयोजित रन फॉर वन’ दौड़ अलबर्ट हॉल से आरंभ होकर जवाहर लाल नेहरू मार्ग होते हुए महात्मा गांधी सर्किल पर समाप्त हुई। इस अवसर पर न्यायाधिपतिगण, राजस्थान उच्च न्यायालय के रजिस्ट्री के पदाधिकारीगण, राल्सा के पदाधिकारीगण, जयपुर महानगर व जयपुर जिला के न्यायिक अधिकारीगण, निजी व सरकारी स्कूल -कॉलेज, विश्वविद्यालय, स्काउट गाइड, एन.एस.एस. के विद्यार्थी ,अधिवक्तागण, एन.जी.ओ. के प्रतिनिधि तथा आम नागरिक सहित लगभग पांच लोगों ने पौधे लगाने, पौधों को गोद लेने एवं पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया।

More videos

See All