तेजस्वी जल्द जायेंगे जनता के बीच, पार्टी को नयी धार देने की कोशिश

 राजद के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव जल्द ही जनता के बीच जायेंगे. लोकसभा चुनाव में हार के बाद सुस्त पड़े कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई  करेंगे तथा संगठन को नयी धार देंगे. विधानसभा सत्र के बाद तेजस्वी यादव का राज्यव्यापी दौरा होगा. नौ अगस्त से पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू होगा.  
राजद की राष्ट्रीय कार्यसमिति में तेजस्वी यादव को औपचारिक रूप से नेता घोषित करने के बाद पार्टी ने अपने सहयोगी दलों को 2020 के विधानसभा चुनाव के लिए अपना स्टैंड क्लियर  कर दिया है.  एक माह से अधिक के अज्ञातवास के बाद तेजस्वी ने पार्टी  में शानदार इंट्री की और पार्टी में अपने खिलाफ उठ रहे विरोध के स्वर को भी समाप्त कर दिया. पार्टी की ओर से दावा किया गया है कि बड़े भाई और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने भी तेजस्वी को अपना नेता मान लिया. लोकसभा चुनाव के दौरान हुई गलतफहमी या कड़वाहट अब खत्म हो गयी है.   

More videos

See All