कर्नाटक में क्‍या सिद्धारमैया बनेंगे नए सीएम! JDS विधायक का बड़ा बयान-हमें दिक्‍कत नहीं

 कर्नाटक में 13 महीने पुरानी कांग्रेस-जनता दल(एस) की गठबंधन सरकार को बचाने की कोशिश जारी है. पार्टी के एक पदाधिकारी ने रविवार को बताया कि इस्तीफा दे चुके दर्जनभर कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर (जेडी-एस) विधायकों को इस्तीफा वापस लेने के लिए मनाने की कवायद जारी है. कांग्रेस सरकार बचाने में लगी हुई है.
इधर, जब जेडीएस के एक वरिष्‍ठ विधायक जीटी देवेगौड़ा से पूछा गया कि क्‍या कर्नाटक में सिद्धारमैया नए सीएम होंगे, तो उन्‍होंने बड़ा बयान देते हुए कहा, 'यदि कॉर्ड‍िनेशन कमेटी ये तय कर चुकी है तो हमें कोई समस्‍या नहीं है. कांग्रेस सरकार बचाने की कवायद में जुटी हुई है. उन्‍होंने कुछ मंत्र‍ियों से कहा है कि वह कैबि‍नेट से इस्‍तीफा दें जिससे दूसरे सदस्‍यों को जगह मिल सके.'

More videos

See All