धर्म के आधार पर भेदभाव करने वाले पुलिस कर्मियों की उतरवा दी जाएगी वर्दी : योगी

सीएम योगी ने कानून व्यवस्था के मसले पर सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। कुशीनगर और गोरखपुर की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि अपराधी चाहे कितने ही रसूख वाला क्यों न हो, उसे बक्शा नहीं जाना चाहिए। सड़क, चौराहों पर स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को हिदायत दी कि अगर किसी पुलिसकर्मी ने मत मजहब के आधार पर भेदभाव किया तो उसकी वर्दी उतार दी जाएगी। नाबालिग बच्चियों के साथ रेप के मामलों में अपराधियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से जल्द से जल्द सजा दिलाने, भू-माफि याओं को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करने, हर थाने पर एंटी रोमियो टीम गठित करने, अवैध खनन के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने, सरकारी शराब की दुकानों की आकस्मिक चेकिंग करने के निर्देश दिया।

More videos

See All