BJP पर बरसीं प्रियंका, बेलगाम सांसदों पर कार्रवाई नहीं करने पर घेरा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है. यूपी के आगरा में एक टोल प्लाजा कर्मी की पिटाई के लिए बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया के सुरक्षा गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के एक दिन बाद कहा कि बीजेपी अपने सांसदों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, चुनाव जीतकर भाजपा के नेताओं को जनता की सेवा करनी थी लेकिन वो कर्मचारियों की पिटाई कर रहे हैं. कोई सत्ता की हनक में बल्ले से पीटता है, तो कोई टोल शुल्क मांगने पर फाइरिंग कर लाठी डंडे चलाता है.
बता दें कि आगरा में इनर रिंग रोड पर स्थित एक टोल बूथ से सीसीटीवी फुटेज शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें इटावा से सांसद कठेरिया के सुरक्षा गार्ड को एक टोल कर्मी की पिटाई करते और हवा में फायरिंग करते देखा गया. सूत्रों के अनुसार, टोल प्लाजा कर्मी ने सांसद के काफिले में शामिल सभी वाहनों के लिए टोल शुल्क मांगा था. बाद में पीड़ित ने एतमादपुर पुलिस थाने में सांसद और उनके गार्ड के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने कहा कि शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई. सच्चाई का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है.

More videos

See All