खट्टर पिछड़ा वर्ग के सबसे बड़े दुश्मन : सैनी

लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमों एवं पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर हमला करते हुए कहा है खट्टर पिछड़ा वर्ग के सबसे बड़े दुश्मन हैं। राजकुमार सैनी रविवार को यमुनानगर जिला के रादौर विधानसभा क्षेत्र से रथ यात्रा शुरू करने का बाद कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। सैनी ने रथ यात्रा कार्यक्रम के तहत यमुनानगर के गांव सिसौली, फर्कपुर, टोपरा, सारण, तिगारा, तिगारी, जठलाना आदि गांवों में घूमा। सैनी ने कहा कि आज तक कांग्रेस और भाजपा ने दलितों व पिछडों का राजनीतिक रूप से इस्तेमाल करके उनके अधिकारों का हनन किया है।
उन्होंने कहा कि खट्टर ने एक जाति विशेष को आरक्षण दिलवाने के लिए अब तक दो करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि खर्च की है। जिसे पिछड़ा वर्ग आयोग के खाते से दिया गया है। इस धनराशि को अगर पिछड़ा वर्ग के कल्याण पर, उन्हें रोजगार देने के लिए खर्च किया जाता तो हरियाणा में पिछड़ों का स्तर ऊंचा उठ सकता था। लेकिन राजनीतिक साजिश के तहत पिछले पांच साल के दौरान पिछड़ों को पीछे धकेलने का काम किया गया है।

More videos

See All