90 हलकों में 10 रथों पर घूमकर तैयार किया जाएगा संकल्प पत्र

विधानसभा चुनाव के लिए हरियाणा भाजपा की ओर से तैयार किए जाने वाले घोषणा पत्र का मसौदा 10 रथों पर घूमकर तैयार किया जाएगा। घोषणा पत्र के लिए पार्टी सभी वर्ग के लोगों की राय लेगी। इसके लिए 23 सब कमेटियों का गठन किया गया है। कमेटियों को अपने स्तर पर काम करने की इजाजत दी गई है।
रविवार को यहां पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित संकल्प पत्र तैयार करने वाली कमेटी की पहली बैठक में कई फैसले लिए गए। बैठक का आयोजन कमेटी के अध्यक्ष व कृषिमंत्री ओमप्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में हुआ। चुनाव की तैयारियों के लिए कमर कस चुकी भाजपा की संकल्प कमेटी की पहली बैठक में स्पष्ट किया गया कि भाजपा का संकल्प पत्र जनता पर केंद्रित होगा। इसे ‘मेरे सपनों का हरियाणा 2019 से 2024’ के तौर पर पेश किया जाएगा। प्रत्येक वर्ग, प्रत्येक समाज के उत्थान की दिशा में एकरूपता के साथ हरियाणा आगे बढ़े, इसके लिए विधानसभा स्तर पर संकल्प वाहन ले जाकर सीधे जनता के मध्य उनके सुझाव लिए जाएंगे। इसके लिए 23 सब कमेटियां गठित की गई हैं। ये कमेटियां हर क्षेत्र के उत्थान में महत्वपूर्ण योजनाओं का खाका बुनने के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ से लेकर अनुभवी लोगों के साथ राय-मशविरा करेंगी। 

More videos

See All