पूर्व सीएम वीरभद्र के वार्ड की पार्षद अर्चना धवन ने थामा बीजेपी का दामन

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कांग्रेस को एक और झटका लगा. शिमला नगर निगम की पार्षद अर्चना धवन ने भाजपा के सदस्यता अभियान के पहले दिन कांग्रेस को झटका दे दिया. पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के जाखू वार्ड की कांग्रेस पार्षद अर्चना धवन ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष भाजपा का दामन थाम लिया. सीएम ने शुक्रवार को रुलदुभट्टा में सदस्यता अभियान के शुभारंभ के मौके पर अर्चना धवन को भाजपा का पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई. अर्चना धवन को वीरभद्र सिंह का करीबी माना जाता था. विधानसभा चुनाव में शिमला शहर से कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ काम करने पर कांग्रेस ने अर्चना धवन को निष्कासित किया था, लेकिन कुछ समय पहले ही उनकी कांग्रेस में वापसी हो गई थी. भाजपा ने अपने सदस्यता अभियान के पहले दिन अर्चना धवन को पार्टी का सदस्य बनाया और अभियान में पहले सदस्य के रूप में शामिल किया.
कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले जाखू वार्ड से पार्षद अर्चना धवन ने भाजपा का दामन थामने के बाद कहा कि पीएम मोदी के 'सबका साथ सबका विकास' से प्रेरित होकर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. धवन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अब सीनियर नेताओं की कोई कद्र नहीं रही.

More videos

See All