नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन से हटा नो एंट्री का बोर्ड, आरजेडी-कांग्रेस ने दिए संकेत

आरजेडी और कांग्रेस ने महागठबंधन में नीतीश कुमार के लिए नो एंट्री का बोर्ड हटा दिया है. तेजस्वी यादव की ओर से कल मिले हल्के संकेत के बाद आज आरजेडी ने अपनी तस्वीर साफ कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि नीतीश और हमारी सोच एक विचारधारा वाली है. वहीं कांग्रेस ने गांधी विचारधारा को मानने वाले दलों के स्वागत की बात कही है.
कर्नाटक के साथ बिहार के भी सियासी समीकरण में हलचल देखने को मिल रही है. बीजेपी जेडीयू के बीच आ रही खटास को समीकरण बदलने का संकेत माना जा रहा है. इसी संकेत के तहत आरजेडी और कांग्रेस की ओर से जेडीयू को ऑफर दिये जा रहे हैं.

More videos

See All