मॉब लिंचिंग पर आरजेडी-कांग्रेस ने साधा नीतीश सरकार पर निशाना, जेडीयू ने किया पलटवार

 बिहार के समस्तीपुर और कटिहार में हिंसक भीड़ के कारनामे ने सबको सकते में डाल दिया है. भीड़ हिंसक क्यों हो रही है और मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर रोक क्यों नहीं लग रही. ये बडे सवाल उभर कर सामने आये हैं. आरजेडी और कांग्रेस ने नीतीश सरकार का इकबाल खत्म होने का दावा किया है. वहीं जेडीयू के नेता भी मान रहे हैं कि पुलिस लापरवाह जरुर हुई है. लेकिन सीएम नीतीश कुमार पुलिसिंग को दुरुस्त करने में जुटे हैं. 
समस्तीपुर में भीड़ ने एक अपहरण की आरोपी महिला की पिटाई कर दी और उसका मुंडन कराया था. कटिहार में भीड़ ने एक प्रेमी को बांध कर जबरदस्त तरीके से पीटा और जब उसने पानी मांगा तो उसे जहर दे दिया. सवाल ये उठ रहे हैं कि बिहार में भीड़ आखिर हिंसक क्यों हो गयी है. क्या पुलिस की लापरवाही ने भीड़ को हिंसक बना दिया है. या फिर लोगों का कानून पर से भरोसा उठ गया है. बिहार में हिंसक होती भीड़ को लेकर सियासत भी गरमाने लगी है.

More videos

See All