सत्ता बचाने की कवायद: बेंगलुरु आ रहे कुमारस्वामी, बुलाई बैठक

कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार गंभीर संकट में घिर गई है। अगर 13 विधायकों का इस्तीफा स्वीकार किया जाता है तो कुमारस्वामी सरकार अल्पमत में आ जाएगी। हालांकि कांग्रेस और जेडीएस नेतृत्व असंतुष्ट विधायकों को मनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हालात को संभालने के लिए मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी भी अमेरिका से स्वदेश लौट आए हैं। दिल्ली से वह विशेष विमान से बेंगलुरु पहुंच रहे हैं, जहां पार्टी नेताओं की शाम 6 बजे आपात बैठक बुलाई गई है। उधर, कांग्रेस विधायक दल की बैठक 9 जुलाई को होगी। राज्य के तेजी से बदलते घटनाक्रम पर बीजेपी की पैनी नजर है। पार्टी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने सरकार बनाने के सवाल पर कहा है कि विधायकों के इस्तीफे पर स्पीकर के निर्णय के बाद पार्टी आगे फैसला लेगी। 
कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिरी तो इसके कई मायने
दरअसल, 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद 224 सदस्यीय विधानसभा में सदस्यों की संख्या 210 हो जाएगी, एक विधायक पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं। कांग्रेस-जेडीएस के पास 105 विधायक हैं, जबकि बीजेपी के पास भी 105 विधायकों का समर्थन है। हाल यह है कि मुंबई के जिस सॉफिटेल होटल में बागी विधायक ठहरे हैं, वहां बीजेपी और कांग्रेस के कई नेता उन्हें लुभाने के लिए पहुंच रहे हैं। महाराष्ट्र बीजेपी के उपाध्यक्ष और एमएलसी प्रसाद लाड ने असंतुष्ट विधायकों से होटल पहुंचकर मुलाकात की है। 

More videos

See All