बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी के खिलाफ केस दर्ज, जानिए क्यों

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव में सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ धारा 504,505(2) व 511 के तहत यह केस दर्ज हुआ है. उन पर राहुल गांधी के खिलाफ गलत बयानबाजी करने का आरोप लगाया गया है.
जशपुर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ यह शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत दर्ज कराने के लिए कांग्रेसी देर रात पत्थलगांव के सिविल लाइंस थाने पहुंचे. कांग्रेसी नेता ने आरोप लगाए कि राहुल गांधी को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी गलत बयानबाजी कर रहे हैं. वो उनके ऊपर झूठा आरोप लगा रहे हैं और उनकी छवि धूमिल की कोशिश की जा रही है.

More videos

See All