लिखकर दो, करवाएंगे जांच : सीएम

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि गुहला क्षेत्र में बनाई गई सड़कों के मामले में अगर भ्रष्टाचार किये जाने की लिखित शिकायत मिले तो वे इसकी गहन जांच करवाएंगे। विधायक कुलवंत बाजीगर के आवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री से एक पत्रकार ने सवाल पूछा था कि एक तरफ प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टालरेंस का दावा करती है, मगर दूसरी तरफ गुहला में बनाई गई सड़कों में जमकर गोलमाल हुआ है। तीन साल पहले बनाई गई सड़कें इसलिए क्षत-विक्षत हो गई हैं क्योंकि उसमें तय मानदंडों के अनुसार सामग्री नहीं डाली गई है। इस पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि लिखित में शिकायत करो। इसकी जांच करवाएंगे और कार्रवाई करेंगे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को सुबह गुहला विधायक कुलवंत बाजीगर के निवास स्थान पर पहुंचे थे। उन्होंने विधायक कुलवंत बाजीगर, उनकी पत्नी सुरजीत कौर को उनके बेटे की होने वाली शादी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने विधायक सहित पूरे परिवार को मिठाई खिलाई। बता दें कि विधायक कुलवंत बाजीगर के बेटे की शादी आगामी 10 जुलाई को होनी है।

More videos

See All