बजट में बंगाल को मिली सौगात, जल पथ परिवहन सुगम करने के लिए मल्टी मॉडल टर्मिनल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने पहले बजट में पश्चिम बंगाल के लिए सौगात देने की घोषणा की है। शुक्रवार को लोकसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने पश्चिम बंगाल के हल्दिया में जल पथ परिवहन सुगम करने के लिए मल्टी मॉडल टर्मिनल बनाए जाने की घोषणा की है।
केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि वाराणसी में इस तरह का मल्टी मॉडल टर्मिनल है। इसके जरिए न केवल जल पथ के जरिए मालों की ढुलाई होगी बल्कि यात्री परिवहन में भी काफी सुविधाएं होंगी। यह मल्टी मॉडल टर्मिनल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रहता है और जल परिवहन को सुगम बनाने में कारगर साबित होता है।

More videos

See All