कर्नाटक में सरकार पर संकट के लिए कहीं कांग्रेस के सिद्धारमैया ही तो नहीं हैं जिम्‍मेदार

कांग्रेस और जेडीएस की कर्नाटक में 14 माह पुरानी सरकार खतरे में दिख रही है. दोनों दलों के कुल 14 विधायकों ने इस्‍तीफा दे दिया है. 13 विधायकों ने शनिवार को इस्‍तीफा दिया. इससे पहले एक विधायक अरविंद सिंह पहले ही इस्‍तीफा दे चुके हैं. ऐसे में दोनों दल मिलकर अब बहुमत के आंकड़े से दूर हो गए हैं. अगर इन विधायकों का इस्‍तीफा स्‍वीकार हो जाता है तो सरकार का गिरना तय है. हालांकि कांग्रेस इस संकट के लिए बीजेपी को जिम्‍मेदार बता रही है.
अभी तक जो संकेत मिले हैं, उसमें इस संकट के पीछे कांग्रेस के ही एक बड़े नेता और पूर्व मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं. खुद बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि इस संकट के लिए सिद्धारमैया जिम्‍मेदार हैं. उन्‍होंने तो इस पूरे घटनाक्रम के पीछे सिद्धारमैया को मास्‍टरमाइंड बताया.

More videos

See All