'तेलंगाना, आंध्र, केरल को BJP का गढ़ बनाओ': अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और केरल जैसे दक्षिणी राज्यों को एक दिन पार्टी का गढ़ बनाने की दिशा में काम करने के लिए कहा। अमित शाह शुक्रवार को हैदराबाद में बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करने पहुंचे थे। 
बजट का बस्ता किसने दिया, निर्मला ने बताया
अमित शाह ने कहा, ‘बीजेपी ने पहले कर्नाटक में सरकार बनाई थी फिर भी हमें कहा जाता है कि बीजेपी दक्षिण में नहीं हैं। मैं इतना कहना चाहता हूं कि चाहे तेलंगाना हो, आंध्र हो या केरल हो..इन तीनों राज्यों को किसी दिन बीजेपी का गढ़ बनाना होगा। यह तेलंगाना के लोगों के लिए मुकाबला है। आपको फैसला करना है कि तेलंगाना पहले गढ़ बनेगा या आंध्र या केरल।’ 
'हार के बाद बंट जाती हैं कई पार्टियां' 
हाल ही में बीजेपी में शामिल होने वाले विभिन्न पार्टी के नेताओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वे कहते हैं कि सभी पार्टियों के नेता भगवा पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं मीडिया को बताना चाहता हूं कि सभी पार्टियों में अच्छे लोग हैं और सभी अच्छे लोग मोदी जी के नेतृत्व में एक साथ आएंगे।’ अमित शाह ने यह भी कहा, 'चुनावों में हार के बाद कई पार्टियां विभाजित हो जाती हैं क्योंकि वह व्यक्ति, परिवार और जाति के आधार पर चलती हैं लेकिन बीजेपी के साथ ऐसा नहीं है।' 

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा, 'अंग्रेजी वर्णमाला ए-बी-सी-डी में ऐसा कोई अक्षर नहीं है, जिस पर देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के टूटने के बाद कोई पार्टी नहीं बनी हो। कांग्रेस ‘ओ’, कांग्रेस ‘यू’ सभी (ए-बी-सी-डी...) नाम से कांग्रेस पार्टी बनी है। केवल एक हार के बाद कांग्रेस पार्टी टूट गई।' उन्होंने तेलुगू देशम पार्टी का भी जिक्र करते हुए कहा कि यह पार्टी भी टूट गई। ऐसी पार्टियां हार बर्दाश्त नहीं कर सकती क्योंकि वे व्यक्ति, परिवार और जाति के आधार पर चलती हैं।’ 

More videos

See All