TMC-BJP के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, विधायक ने सांसद बाबुल सुप्रियो को बताया बंदर

पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और केंद्र की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़पों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा. लोकसभा चुनाव के दौरान शुरू हुआ हिंसक झड़पों का सिलसिला चुनाव परिणाम की घोषणा को एक महीने से अधिक समय व्यतीत हो जाने के बाद भी लगातार जारी है.
प्रदेश के आसनसोल में शनिवार को कथित रूप से भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों में झड़प हो गई. तृणमूल ने भाजपा समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया है. हालात काबू से बाहर होता देख पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लिया. तब जाकर समर्थकों की भीड़ तितर-बितर हुई.

More videos

See All