अमेरिका में फंड जुटा रहे CM कुमारस्वामी, कर्नाटक में खिसक रही कुर्सी

कर्नाटक में एक बार फिर सरकार पर संकट गहरा गया है. प्रदेश में सत्तारूढ़ जेडीएस और कांग्रेस पार्टी के 12 विधायक इस्तीफा देने विधानसभा पहुंच गए हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस समय कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अमेरिका के दौरे पर हैं और यहां सरकार संकट में आ गई. 
दरअसल, जानकारी के अनुसार कांग्रेस के नौ विधायक और जनता दल सेकुलर (जेडीएस) के तीन विधायक विधानसभा स्पीकर के यहां इस्तीफा देने पहुंचे हैं. हालांकि, ऐसा बताया जा रहा है कि फिलहाल विधानसभा के स्पीकर वहां मौजूद नहीं है.
मुख्यमंत्री कुमारस्वामी वोक्कालिगा समुदाय के कालभैरवेश्वर मंदिर के शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिए अमेरिका गए हुए हैं. बताया जा रहा है कि अमेरिका में वोक्कालिगा ने मंदिर के शिलान्यास के लिए 20 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस दौरान कुमारस्वामी प्रदेश के लिए निवेश और फंड के लिए भी लोगों से मिल रहे हैं.

More videos

See All