पटना कोर्ट ने मानहानि केस में दी जमानत, राहुल गांधी बोले- संविधान बचाने को जहां जाना पड़े, जाऊंगा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में पटना की एक अदालत ने जमानत दे दी. राहुल को 10-10 हजार के दो निजी मुचलकों पर जमानत मिली. फैसले के बाद राहुल ने मीडिया से बातचीत में कहा, “संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहा हूं और इसके लिये मुझे जहां-जहां जाना होगा, मैं जाऊंगा.”
इससे पहले, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विरोधियों पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को ट्वीट कर लिखा, “मैं आज दोपहर 2 बजे पटना सिविल कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होऊंगा. मेरे खिलाफ मेरे राजनीतिक विरोधियों आरएसएस, भाजपा द्वारा मुझे परेशान व डराने के लिए पटना में एक और मामला दर्ज किया गया है. सत्यमेव जयते.”
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राहुल द्वारा ‘सभी मोदी चोर हैं’ कहने पर कांगेस नेता के खिलाफ पटना की एक अदालत में अप्रैल में मामला दर्ज करवाया था. मोदी ने आरोप लगाया है कि राहुल के सभी मोदी उपनाम वालों को चोर कहने पर समाज में उनकी छवि धूमिल हुई है. मोदी ने इसे आपराधिक कृत्य बताते हुए अदालत से राहुल गांधी को सजा देने की मांग की है.

More videos

See All