पौने पांच साल से सरकार का समर्थन कर रहे पूंडरी के निर्दलीय विधायक दिनेश कौशिक बने पूरे भाजपाई

पूंडरी से निर्दलीय विधायक प्रो. दिनेश कौशिक शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए। सीएम मनोहरलाल ने उन्हें पटका पहनाया। पौने पांच साल से कौशिक भाजपा सरकार का समर्थन कर रहे थे। उनकी गिनती सीएम के करीबियों में होती है। पहले कौशिक करनाल लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट के चाहवान थे। सीएम के कहने पर कई महीने तक वहां सक्रियता भी रखी थी। दिलचस्प यह है कि पूंडरी हलके में पिछले 5 प्लान से निर्दलीय ही विधायक बनते रहे हैं।
सीएम के हाथों पटका पहनने के बाद कौशिक ने मंच पर उनके पांव छुए। उस वक्त मंच पर मौजूद जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर ने मजाक में कहा-लो जी अब पूरी तरह से हमारे हो गए। इस पर मंच पर हंसी का ठहाका लगा। 2014 के विधानसभा चुनाव में कौशिक ने भाजपा प्रत्याशी रणधीर गोलन को हराया था। गोलन और कौशिक में कई मौकों पर विकास कार्यों का श्रेय लेने की खुली होड़ भी दिखी है। सदन में अब भाजपा विधायकों की संख्या 49 हो जाएगी। विधानसभा चुनाव में पार्टी को 47 सीटें मिलीं थी। जबकि इसी साल जनवरी में जींद उपचुनाव में कृष्ण मिड्ढा की जीत से आंकड़ा 48 हो गया था।

More videos

See All