बढ़ सकती हैं सन्नी देओल की मुश्किलें, आरओ ने मुख्य चुनाव अधिकारी को भेजी ~78 लाख खर्च की डिटेल

गुरदासपुर से जीते सांसद और सिने स्टार सन्नी देओल चुनाव खर्च की लिमिट 70 लाख से 8 लाख ज्यादा खर्च करने के मामले में मुश्किल में फंस सकते हैं। गुरदासपुर के रिटर्निंग अफसर कम डीसी ने 2 अन्य खर्च आब्जर्वरों की सहमति से तैयार खर्च की डिटेल राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को भेजी है जिसमें सन्नी का खर्च 78 लाख 51 हजार 592.45 रुपये बताया गया है। सीईओ ने 45 दिन के भीतर खर्च का विवरण भारतीय चुनाव आयोग को भेजना होता है।  
गुरदासपुर चुनाव अधिकारी द्वारा पठानकोट और गुरदासपुर जिलों के खर्चा आब्जर्वरों द्वारा फाइनल किए गए ड्राफ्ट को सीईओ पंजाब को भेजा गया है जिसके मुताबिक सन्नी देओल ने चुनाव में 78 लाख से अधिक खर्च किया है। एक्सपेंडीचर रिकार्ड के मुताबिक एसओआर में खर्च 88, 27,821.45 बनता था जिसमें डीईएमसी प्रोसीडिंग के कालम 1 में 1,64,600, कालम 4 में 94,426, कालम 6 में 2,45,658, कालम 7 में 4,70,775 तथा कालम 9 में 800 रुपये ड्राप किए गए जिसके बाद एक्चुअल खर्च 78 लाख से अधिक बनता है। 

More videos

See All